पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है. उन्होंने विपक्ष को गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर घेरा और महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी कड़ी टिप्पणी की, सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग जीवन भर VVIP ट्रीटमेंट लेते थे, वही आज महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.