केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड व 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी की टिकट बिक्री से Rs28.36 लाख कमाई हुई है। 2022 में इन समारोहों की टिकट बिक्री से Rs1.14 लाख, 2021 में Rs10.12 लाख व 2020 में Rs34.72 लाख कमाई हुई। बीते 5-वर्षों में इन समारोहों पर Rs6.9 करोड़ खर्च हुआ।