प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐज पहली बार नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके है. पीएमो मोदी अयोध्या और अंबेडकरनगर के बीच फैजाबाद के गोसाईजंग के मया बाजार इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुडा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुडा हो. ऐसे शहर में आकर जुडा हो. ऐसे शहर में आकर मै खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश का स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बठा है. उन्होंने कहा कि ये नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा
आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले अयध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे घमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते है. वो दिन हम कैसे भूल सकते है जब आए दिन भारत में हमला होता था. बीते पांच वर्ष में इस तकह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई है. हम एक नए हिंदूस्तान के रास्ते पर चल पडे है. जो छेडता नहीं है लेकिन कोई छेडेगा तो छोडता भी नहीं है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐज पहली बार नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके है. पीएमो मोदी अयोध्या और अंबेडकरनगर के बीच फैजाबाद के गोसाईजंग के मया बाजार इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुडा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुडा हो. ऐसे शहर में आकर जुडा हो. ऐसे शहर में आकर मै खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश का स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बठा है. उन्होंने कहा कि ये नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा
आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले अयध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे घमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते है. वो दिन हम कैसे भूल सकते है जब आए दिन भारत में हमला होता था. बीते पांच वर्ष में इस तकह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई है. हम एक नए हिंदूस्तान के रास्ते पर चल पडे है. जो छेडता नहीं है लेकिन कोई छेडेगा तो छोडता भी नहीं है.