लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत से बढ़त मिलती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से भारी मतों से आगे चल रहे हैं वहीं अमित शाह गांधीनगर से, स्मृति ईरानी अमेठी से और लखनऊ से राजनाथ सिंह भारी वोटों से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। रुझानों में एनडीए की सीट संख्या 300 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अकेले बीजेपी अपने दम पर बहुमत से भी ज्यादा मतों से आगे चलकर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश की जनता का आभार व्यक्त किया है।
शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन
आज मेघराज भी विजय उत्सव में शामिल हैः पीए मोदी
नव भारत के लिए जनादेश लेने हम चुनाव में थे
कोटि-कोटि लोगों ने इस फकीर की झोली भर दी
गर्व है कि हमारे दल में दिलदार कार्यकर्ता है
चुनाव में जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है
इस चुनाव में हिंदुस्तान में विजयी हुआ है
देशवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं
देशे के राजनीतिक पंडिंतो को पुरानी सोच छोडनी पहेगी
हम सब मिलकर मजबूत भारत बनाएंगे
ये विजय ईमानदारी के लिए तड़पते लोगों की विजय है
ये विजय उन मध्यवर्ग परिवारों के लिए जो टैक्स देते रहे हैं
ये 40 करोड असंगठित कामदारों की जीत है
देश की जनता ने इस चुनाव में नया नैरेटिव रखा
सरकार बहुमत से है लेकिन देश सर्वमत से चलता है
5 साल में देश को नई ऊचाइयों तक ले जा सकते है
हमे अपने विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है
2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया
जनता ने जो दायित्व दिया है उसे पूरा निभाएंगे
जनता से वादा कि बदनीयत से कोई काम नहीं करूगां
लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत से बढ़त मिलती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से भारी मतों से आगे चल रहे हैं वहीं अमित शाह गांधीनगर से, स्मृति ईरानी अमेठी से और लखनऊ से राजनाथ सिंह भारी वोटों से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। रुझानों में एनडीए की सीट संख्या 300 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अकेले बीजेपी अपने दम पर बहुमत से भी ज्यादा मतों से आगे चलकर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश की जनता का आभार व्यक्त किया है।
शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन
आज मेघराज भी विजय उत्सव में शामिल हैः पीए मोदी
नव भारत के लिए जनादेश लेने हम चुनाव में थे
कोटि-कोटि लोगों ने इस फकीर की झोली भर दी
गर्व है कि हमारे दल में दिलदार कार्यकर्ता है
चुनाव में जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है
इस चुनाव में हिंदुस्तान में विजयी हुआ है
देशवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं
देशे के राजनीतिक पंडिंतो को पुरानी सोच छोडनी पहेगी
हम सब मिलकर मजबूत भारत बनाएंगे
ये विजय ईमानदारी के लिए तड़पते लोगों की विजय है
ये विजय उन मध्यवर्ग परिवारों के लिए जो टैक्स देते रहे हैं
ये 40 करोड असंगठित कामदारों की जीत है
देश की जनता ने इस चुनाव में नया नैरेटिव रखा
सरकार बहुमत से है लेकिन देश सर्वमत से चलता है
5 साल में देश को नई ऊचाइयों तक ले जा सकते है
हमे अपने विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है
2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया
जनता ने जो दायित्व दिया है उसे पूरा निभाएंगे
जनता से वादा कि बदनीयत से कोई काम नहीं करूगां