Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-08-10 18:31:24

 

लोकसभा चुनाव (Loksabha 2019) में मिली करारी हार के बाद से ही नेतृत्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस (Congress) में आखिरकार तमाम कयासों और खबरों के बाद आधिकारिक तौर पर नए अध्यक्ष (Congress President) की तलाश जारों पर है. इसके लिए कांग्रेस ने पांच ग्रुप बनाए हैं.

पांच ग्रुप्स में पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Region), पूर्व क्षेत्र (East Region), उत्तर क्षेत्र (North Region), पश्चिम क्षेत्र (West Region) और दक्षिण क्षेत्र (South Region) के नेता शामिल है. पूर्वोत्तर क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल है. इस समूह में अंबिका सोनी, अहमद पटेल, ओमान चांडी, हरीश रावत, दीपक बबारिया, बालासाहेब थारोट, अनुग्रह नारायण सिंह, केएच मुनियप्पा, लूइजिन्हो फलेरिया, मीरा कुमार, सचिन राव और अरुण यादव शामिल हैं.

वहीं, पूर्व क्षेत्र में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), तरुण गोगोई, कुमार सैलजा, गैखानगम, केसी वेणुगोपाल, जीतेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, शक्ति सिन्ह गोहिल, दीपेंद्र हुड्डा और सुष्मित देव शामिल हैं. इस ग्रुप में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबाल द्वीप समूह है.

उत्तर क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), अविनाश पाण्डे, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, पी चिंदबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको, आशा कुमारी, जी. संजीवा रेड्डी और रजनी पाटिल शामिल है. इस ग्रुप में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्म और कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश है.
 

 

लोकसभा चुनाव (Loksabha 2019) में मिली करारी हार के बाद से ही नेतृत्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस (Congress) में आखिरकार तमाम कयासों और खबरों के बाद आधिकारिक तौर पर नए अध्यक्ष (Congress President) की तलाश जारों पर है. इसके लिए कांग्रेस ने पांच ग्रुप बनाए हैं.

पांच ग्रुप्स में पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast Region), पूर्व क्षेत्र (East Region), उत्तर क्षेत्र (North Region), पश्चिम क्षेत्र (West Region) और दक्षिण क्षेत्र (South Region) के नेता शामिल है. पूर्वोत्तर क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल है. इस समूह में अंबिका सोनी, अहमद पटेल, ओमान चांडी, हरीश रावत, दीपक बबारिया, बालासाहेब थारोट, अनुग्रह नारायण सिंह, केएच मुनियप्पा, लूइजिन्हो फलेरिया, मीरा कुमार, सचिन राव और अरुण यादव शामिल हैं.

वहीं, पूर्व क्षेत्र में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), तरुण गोगोई, कुमार सैलजा, गैखानगम, केसी वेणुगोपाल, जीतेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, शक्ति सिन्ह गोहिल, दीपेंद्र हुड्डा और सुष्मित देव शामिल हैं. इस ग्रुप में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबाल द्वीप समूह है.

उत्तर क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), अविनाश पाण्डे, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, पी चिंदबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको, आशा कुमारी, जी. संजीवा रेड्डी और रजनी पाटिल शामिल है. इस ग्रुप में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्म और कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश है.
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया