इस बार लोकसभा चुनाव में चोकीदार शब्द चारो तरफ गूंज रहा है या फिर हम यह भी कह शकते है की चोकीदार शब्द के भीतर ही इस बार राजनीति घूम रही है. हाल ही में राहुल गाँधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में कोर्ट ने जवाब माँगा है. आपको बतादे की राहुल गाँधी अपने चुनावी भाषण में चोकीदार चोर है का बार बार उल्लेख करते है. जिस के सामने भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार हूँ' केम्पेयिन शुरू किया है. इस बिच खबर आई है की अहमदाबाद मैं एक लेखक को 'चोकीदार पे चर्चा' किताब लिखना महँगा पड़ा है. जी हाँ अहमदाबाद के जयेश शाह नामके लेखक के सामने साबरमती विस्तार के तहसीलदार एस जे देसाई ने अहमदाबाद स्थित पालडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. दरअसल इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ शख्त व्यंग का उल्लेख किया गया है. और इसी के चलते तहसीलदार ने चुनावी आचारसंहिता भंग की शिकायत दर्ज की है. पालडी के पुलिस अधिकारी ने बतावा की चोकीदार पर चर्चा किताब के सन्दर्भ में हमें शिकायत मिली थी जिस के तहत हमने इस किताब के लेखक जयेश शाह पर केस दाखिल किया है साथ ही उन्होंने बताया की यह किताब हिंदी और गुजराती दोनों भाषाओ में लिखी गई है.
इस बार लोकसभा चुनाव में चोकीदार शब्द चारो तरफ गूंज रहा है या फिर हम यह भी कह शकते है की चोकीदार शब्द के भीतर ही इस बार राजनीति घूम रही है. हाल ही में राहुल गाँधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में कोर्ट ने जवाब माँगा है. आपको बतादे की राहुल गाँधी अपने चुनावी भाषण में चोकीदार चोर है का बार बार उल्लेख करते है. जिस के सामने भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार हूँ' केम्पेयिन शुरू किया है. इस बिच खबर आई है की अहमदाबाद मैं एक लेखक को 'चोकीदार पे चर्चा' किताब लिखना महँगा पड़ा है. जी हाँ अहमदाबाद के जयेश शाह नामके लेखक के सामने साबरमती विस्तार के तहसीलदार एस जे देसाई ने अहमदाबाद स्थित पालडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. दरअसल इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के खिलाफ शख्त व्यंग का उल्लेख किया गया है. और इसी के चलते तहसीलदार ने चुनावी आचारसंहिता भंग की शिकायत दर्ज की है. पालडी के पुलिस अधिकारी ने बतावा की चोकीदार पर चर्चा किताब के सन्दर्भ में हमें शिकायत मिली थी जिस के तहत हमने इस किताब के लेखक जयेश शाह पर केस दाखिल किया है साथ ही उन्होंने बताया की यह किताब हिंदी और गुजराती दोनों भाषाओ में लिखी गई है.