श्रीलंका ने रविवार को विशेष सद्भावना के तहत कम से कम 11 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मछुआरों के मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से सुलझाने की वकालत करने के एक दिन बाद उठाया गया है. बीते शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के बीच वार्ता के दौरान मछुआरों का मुद्दा प्रमुखता से उठा था.