सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए बयान को भारत का अपमान बताया है। उन्होंने कहा, 'ट्रंप का बयान पूरे देश का अपमान है। देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मणिपुर की घटना पर सरकार मौन है।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे पर जो बयान दिए हैं, वो भारत का अपमान है और विपक्ष इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि वो मणिपुर में जारी हिंसा और ट्रंप के बयान को संसद में जोरशोर से उठाएगी।