बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 2024 के लिए बीजेपी का कैंपेन थीम सॉन्ग लॉन्च किया. थीम सॉन्ग..."तभी तो सब मोदी को चुनते हैं, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं..." लॉन्च किया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवमतदाता सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहा कि देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी.
पीएम ने कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले देश के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने की जिम्मेदारी थी, उसी तरह 2047 से पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेकों लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच ही थी, उनके नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं.पीएम ने कहा कि आपके सामने भी एक ऐसा ही मौका है विकसित भारत के 'अमृत काल' की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का, कैसे लिखा जाए यह आपको तय करना है.