शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में कहा है कि जिसने भी राम मंदिर का विरोध किया, वह जमींदोज हो गए. ममता बनर्जी को दुर्बद्धि आ गई. श्रीराम का नारा देने वालों को उन्हीं की सरकार ने अपराधी ठहरा दिया. सामना में आगे लिखा गया है कि योजनानुसार हम 18 सांसदों के साथ अयोध्या जाकर आए. पिछले नवंबर महीने में भी हम अयोध्या में थे. तब एक अलग तैयारी से आए थे. महाराष्ट्र से और देशभर से हजारों शिवसैनिक अयोध्या में आए वह भी शक्ति प्रदर्शन नहीं था व आज 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शनों को पहुंचना भी शक्ति प्रदर्शन नहीं है. पिछली मुलाकात में हमने ये कहा था ’चुनावों का शंखनाद हो चुका है इसलिए हम अयोध्या में नहीं आए.
शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में कहा है कि जिसने भी राम मंदिर का विरोध किया, वह जमींदोज हो गए. ममता बनर्जी को दुर्बद्धि आ गई. श्रीराम का नारा देने वालों को उन्हीं की सरकार ने अपराधी ठहरा दिया. सामना में आगे लिखा गया है कि योजनानुसार हम 18 सांसदों के साथ अयोध्या जाकर आए. पिछले नवंबर महीने में भी हम अयोध्या में थे. तब एक अलग तैयारी से आए थे. महाराष्ट्र से और देशभर से हजारों शिवसैनिक अयोध्या में आए वह भी शक्ति प्रदर्शन नहीं था व आज 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शनों को पहुंचना भी शक्ति प्रदर्शन नहीं है. पिछली मुलाकात में हमने ये कहा था ’चुनावों का शंखनाद हो चुका है इसलिए हम अयोध्या में नहीं आए.