गुरुवार रात सुपरमून दिखाई दिया और यह 2020 का अंतिम सुपरमून भी था. इसे सुपर फ्लॉवर मून के रूप में भी जानते हैं. नासा के अनुसार, सुपर फ्लॉवर मून सुबह 6.45 ईडीटी (शाम 4.15 आईएसटी) से दिखाई दिया. यानी सुपरमून गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक दिखाई देगा. इस दौरान चंद्रमा आम दिनों के मुकाबले बड़ा और चमकीला दिखाई दिया. क्योंकि इस अवधि में यह पृथ्वी के सबसे नजदीक था. ये तस्वीरे केरल के मल्लापुरम लाइटहाउस की है जहां पर इस खूबसूरत चंद्रमा का दीदार हुआ.
गुरुवार रात सुपरमून दिखाई दिया और यह 2020 का अंतिम सुपरमून भी था. इसे सुपर फ्लॉवर मून के रूप में भी जानते हैं. नासा के अनुसार, सुपर फ्लॉवर मून सुबह 6.45 ईडीटी (शाम 4.15 आईएसटी) से दिखाई दिया. यानी सुपरमून गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक दिखाई देगा. इस दौरान चंद्रमा आम दिनों के मुकाबले बड़ा और चमकीला दिखाई दिया. क्योंकि इस अवधि में यह पृथ्वी के सबसे नजदीक था. ये तस्वीरे केरल के मल्लापुरम लाइटहाउस की है जहां पर इस खूबसूरत चंद्रमा का दीदार हुआ.