लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है। राज्य में कुल 42 सीटें हैं जिनपर बारी-बारी से 7 चरण में चुनाव होने हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। पीएम मोदी भी भाजपा को बढ़त दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में 12 मई को उत्तर 24 परगना में पीएम मोदी की रैली होने वाली है। हालांकि, पीएम मोदी के आने से पहले ही रैली वाले मैदान को जेसीबी से खुदवा दिया गया है। इस मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में।