लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के देशों में फंसे भारतवासियों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन शुरू करेगी। इसके पहले हफ्ते में 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी। इन 64 फ्लाइट्स में से 10 UAE, 2 कतर, 5 सऊदी अरब, 7 यूके, 5 सिंगापुर, 7 अमेरिका, 5 फिलिपिंस, 7 बांग्लादेश, 3 बहरेन, 7 मलेशिया, 5 कुवैत और 2 ओमान में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आएंगी।
लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के देशों में फंसे भारतवासियों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन शुरू करेगी। इसके पहले हफ्ते में 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी। इन 64 फ्लाइट्स में से 10 UAE, 2 कतर, 5 सऊदी अरब, 7 यूके, 5 सिंगापुर, 7 अमेरिका, 5 फिलिपिंस, 7 बांग्लादेश, 3 बहरेन, 7 मलेशिया, 5 कुवैत और 2 ओमान में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आएंगी।