राजस्थान के कोटा में देश के अलग-अलग कोने से छात्र NEET और JEE जैसे अनेक परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। मगर अभी कोटा में छात्रों के आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहलोत सरकार ने कोटा के कोचिंग संचालकों के साथ शुक्रवार को एक अहम बैठक की। उस बैठक में अशोक गहलोत ने एक कमेटी गठित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेश दिया है।