सेना में ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता है और जब वह सेना में शामिल होकर अधिकारी बनता है तो वह दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार और गर्व का दिन होता है. वहीं अगर इस दौरान खुद सेना प्रमुख उसे कोई उपहार दें तो फिर कहना ही क्या. ऐसा ही गर्व महसूस हुआ होगा जी नवीन कुमार रेड्डी को. दरअसल, जी नवीन कुमार रेड्डी शनिवार,15 जून 2019 को भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल हुए.
हैदराबाद के पास डुंडीगल की वायुसेना अकादमी से बेहद मुश्किल ट्रेनिंग पासकर जी नवीन कुमार रेड्डी ने ये मुकाम हासिल किया. ये पल नवीन कुमार से साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी बेहद खास और गर्व करने वाला था. लेकिन इसके साथ उन्हें जो तोहफा मिली वो शायद सभी गर्व और खुशियों से ऊपर था और वह था भारतीय वायुसेना प्रमुख द्वारा उन्हें एक नायाब तोहफा देना.
सेना में ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता है और जब वह सेना में शामिल होकर अधिकारी बनता है तो वह दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार और गर्व का दिन होता है. वहीं अगर इस दौरान खुद सेना प्रमुख उसे कोई उपहार दें तो फिर कहना ही क्या. ऐसा ही गर्व महसूस हुआ होगा जी नवीन कुमार रेड्डी को. दरअसल, जी नवीन कुमार रेड्डी शनिवार,15 जून 2019 को भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शामिल हुए.
हैदराबाद के पास डुंडीगल की वायुसेना अकादमी से बेहद मुश्किल ट्रेनिंग पासकर जी नवीन कुमार रेड्डी ने ये मुकाम हासिल किया. ये पल नवीन कुमार से साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी बेहद खास और गर्व करने वाला था. लेकिन इसके साथ उन्हें जो तोहफा मिली वो शायद सभी गर्व और खुशियों से ऊपर था और वह था भारतीय वायुसेना प्रमुख द्वारा उन्हें एक नायाब तोहफा देना.