देश में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है जो 3 जुलाई तक चलेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी. इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. दोनों सदनों के सत्र 3 जुलाई तक चलेंगे.