कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को 2023 में अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के मामले में शुक्रवार को यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
अमृतपाल सिंह के इन सात सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत लगाए गए आरोप वापस लिए असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से पंजाब लाए गए था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने एक अन्य मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया था.
अधिकारियों ने बताया कि सभी सातों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां अजनाला की अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने कुछ मोबाइल फोन और हथियार बरामद करने और आगे की जांच करने समेत विभिन्न आधारों पर उनकी हिरासत के लिए अपील की थी.