देश का फॉरेक्स रिजर्व यानी विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 550 अरब डॉलर को पार गया है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक 9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 5.867 अरब डॉलर बढ़कर 551.505 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 2 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 3.618 अरब डॉलर उछलकर 545.638 अरब डॉलर हो गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 5 जून 2020 को खत्म हफ्ते में 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था.
देश का फॉरेक्स रिजर्व यानी विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 550 अरब डॉलर को पार गया है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक 9 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 5.867 अरब डॉलर बढ़कर 551.505 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 2 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व 3.618 अरब डॉलर उछलकर 545.638 अरब डॉलर हो गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 5 जून 2020 को खत्म हफ्ते में 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था.