सोमवार को भारत सरकार ने BBC की पहलगाम आतंकी हमले पर की गई रिपोर्टिंग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। BBC ने अपनी एक रिपोर्ट में, जिसका शीर्षक था "Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack", इस आतंकी घटना को "मिलिटेंट अटैक" (उग्रवादी हमला) बताया। इस शब्दावली से नाराज होकर नरेंद्र मोदी सरकार ने BBC इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को औपचारिक पत्र लिखा है।