केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली कक्षा में बच्चों के दाखिले की न्यूनतम उम्र 6 साल करने के निर्देश दिए हैं। नई शिक्षा नीति के मुताबिक, शिक्षा के शुरुआती चरण में प्री-स्कूल एजुकेशन के तीन साल और कक्षा 1 और 2 के दो साल शामिल हैं।