नीट परीक्षा पर छिड़े विवाद के बीच यूसीसी-नेट एग्जाम में गड़बड़ी की शिकायत पर शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी है. साथ ही सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भाजपा सरकार का लीकतंत्र और लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है.प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि नीट परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई नेट की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?