गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मितेश पटेल ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की है कि वह गोधरा कांड के बाद 2002 में राज्य में हुए दंगो से जुडे मामले में आरोपी है.
भाजपा ने 54 वर्षीय पटेल को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के खिलाफ मध्य गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से उतारा है.
मंदलवार को चुनाव अदिकारियों को सौपे अपने हलफनामे में पटेल ने जिक्र किया है कि उनके खिलाफ आणंद जिले के वसाड पुलिस थाने में 2002 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पटेल पर दंगा करने, पथराव, चोरी और आगजनी में शामिल होने सेमेत अन्य आपोर है.
हलफनामे के मुताबिक, पटेल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 149,436, 332,143,380 के तहत मामला दर्ज है.
गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मितेश पटेल ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की है कि वह गोधरा कांड के बाद 2002 में राज्य में हुए दंगो से जुडे मामले में आरोपी है.
भाजपा ने 54 वर्षीय पटेल को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के खिलाफ मध्य गुजरात की आणंद लोकसभा सीट से उतारा है.
मंदलवार को चुनाव अदिकारियों को सौपे अपने हलफनामे में पटेल ने जिक्र किया है कि उनके खिलाफ आणंद जिले के वसाड पुलिस थाने में 2002 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पटेल पर दंगा करने, पथराव, चोरी और आगजनी में शामिल होने सेमेत अन्य आपोर है.
हलफनामे के मुताबिक, पटेल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 149,436, 332,143,380 के तहत मामला दर्ज है.