4G टेक्नॉलजी की शुरुआत के साथ डेटा में बढ़ोतरी, नई कंपनियों और डिजिटल वॉलेट्स की शुरुआत, स्मार्टफोन्स की बढ़ती लोकप्रियता से टेलिकॉम सेक्टर में 2021 तक 8 लाख 70 हज़ार लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। हालांकि ज़रूरत कहीं ज्यादा की होगी। असोचैम-केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 5G, M2M की उभरती टेक्नॉलजी और इन्फ़र्मेशन ऐंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी में विकास से आने वाली मांग को पूरा करने के लिए मौजूद लोगों का कौशल नाकाफी है।