पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज तेलंगाना में वोट डाले जाने हैं। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी। तेलंगाना में 119 सीटों को लिए 2290 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी सियासी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। पूरे राज्य में 35 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। तेलंगाना में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल फोर्सेस की 375 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ-साथ तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां, राज्य पुलिस के 45 हजार जवान और राज्यों से 23 हज़ार 500 होम गार्ड तैनात किए गए हैं।