भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो आज जिनेवा मोटर शो में पेश कर दी है। टाटा मोटर्स खासतौर पर पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है और स्पोर्ट्स कार के तौर पर ये रेसमो ये उसकी पहली पेशकश है। कंपनी ने 2 सीटर यह कार अपने नये उप-ब्रांड टेमो के तहत पेश की है। इसके साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन के मॉडल्स में सेडान टिगोर और एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है।
भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो आज जिनेवा मोटर शो में पेश कर दी है। टाटा मोटर्स खासतौर पर पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है और स्पोर्ट्स कार के तौर पर ये रेसमो ये उसकी पहली पेशकश है। कंपनी ने 2 सीटर यह कार अपने नये उप-ब्रांड टेमो के तहत पेश की है। इसके साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन के मॉडल्स में सेडान टिगोर और एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है।