दुनिया भर के विभिन्न देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर में भर्ती के लिए लोगों का ब्रेनवॉश करने के एक मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है. इसके बाद एनआईए ने आज कार्रवाई की. आज की कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी या आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की जानकारी नहीं है.
चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले के अनुसार रोयापेट्टा के एक पिता और पुत्र सहित तीन लोगों और उनके सहयोगियों ने दुनिया भर के विभिन्न देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर में शामिल होने के लिए विभिन्न लोगों का ब्रेनवॉश किया.