तमिलनाडु सरकार ने मदुरै के मेलूर में टंगस्टन खनन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज पुलिस मामले वापस ले लिए हैं. 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की.
तमिलनाडु सरकार की तरफ से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले 11,608 नागरिकों के खिलाफ बीएनएस की 3 धाराओं के तहत मदुरै शहर, तल्लाकुलम और मेलूर पुलिस थानों में दर्ज सभी मामले आज वापस ले लिए गए हैं."