प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई की यात्रा पर हैं. मुंबई पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री ने आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन लड़ाकू जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य बड़े नेता और नौसेना के अधिकारी मौजूद हैं.