गुजरात के मोरबी जिल्ले की सिरामिक इंडस्ट्री ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला कर जवानों को सहिद करने के विराध में टोयलेट के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रध्वज वाली टाइल्स बनाई है। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय में लगाई जाएगी.
सौराष्ट्र का मोरबी कस्बा सिरामिक इंडस्ट्री का कैपिटल माना जाता है, सीआपीएफ के जवानों पर हमले के लिए पाक को दोषी मानते हुए सेक्शन सिरामिक इंडस्ट्री ने पाक के ध्वज व पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी टाइल्स के 25 बोक्स तैयार किए हैं। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय पर लगाया जाएगा।
गुजरात के मोरबी जिल्ले की सिरामिक इंडस्ट्री ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला कर जवानों को सहिद करने के विराध में टोयलेट के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रध्वज वाली टाइल्स बनाई है। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय में लगाई जाएगी.
सौराष्ट्र का मोरबी कस्बा सिरामिक इंडस्ट्री का कैपिटल माना जाता है, सीआपीएफ के जवानों पर हमले के लिए पाक को दोषी मानते हुए सेक्शन सिरामिक इंडस्ट्री ने पाक के ध्वज व पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी टाइल्स के 25 बोक्स तैयार किए हैं। इन्हें मोरबी के सार्वजनिक शौचालय पर लगाया जाएगा।