सरेंडर नक्सलियों को लेकर साय सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नक्सलवाद की कमर तोड़ने और बस्तर के भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए साय सरकार की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी घोषणा की गई है. रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा है कि जो नक्सली सरेंडर करेंगे, उन्हें सरकार हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.