सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें 12-13 साल की लड़की खुद को किरण बेदी की नातिन बता रही है। लड़की ने खुद का नाम मेहर बारुछा बताया है, जो किरण बेदी की बेटी की बेटी है। सेल्फी वीडियो में लड़की आरोप लगा है कि पुड्डुचेरी की राज्यपाल और पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी अपने रसूख का इस्तेमाल कर उसके पापा और उनके दोस्तों को परेशान कर रही है। लड़की कह रही है, नानी हम आपके साथ नहीं रहना चाहते, फिर आप क्यों हमारे साथ जबरदस्ती कर रही हैं? वीडियो घर में बनाया गया है और लड़की ने अपने पिता को भी दिखाया है जो दूसरे कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं।
लड़की कह रही है कि वो अपने पिता के साथ खुश है। उसका कहना है, मैं और डैडी, आपके (किरण बेदी) के साथ रहना नहीं चाहते हैं। हम आपसे दूर रहना चाहते हैं। मुझे शर्म आती है कि मैं डॉ. किरण बेदी की नातिन हूं। जब मैंने आपको बताया कि किस तरह मां ने डैडी को चप्पलों से पीटा था, तब आपने कहा था कि यह पति-पत्नी के बीच की बात है, मुझे इससे दूर रहना चाहिए। नानी...आज आप पुलिस में अपनी ताकत का उपयोग क्यों कर रही हैं? मुझे किसी ने किडनैप नहीं किया है। मैं अपने पापा के साथ हूं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें 12-13 साल की लड़की खुद को किरण बेदी की नातिन बता रही है। लड़की ने खुद का नाम मेहर बारुछा बताया है, जो किरण बेदी की बेटी की बेटी है। सेल्फी वीडियो में लड़की आरोप लगा है कि पुड्डुचेरी की राज्यपाल और पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी अपने रसूख का इस्तेमाल कर उसके पापा और उनके दोस्तों को परेशान कर रही है। लड़की कह रही है, नानी हम आपके साथ नहीं रहना चाहते, फिर आप क्यों हमारे साथ जबरदस्ती कर रही हैं? वीडियो घर में बनाया गया है और लड़की ने अपने पिता को भी दिखाया है जो दूसरे कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं।
लड़की कह रही है कि वो अपने पिता के साथ खुश है। उसका कहना है, मैं और डैडी, आपके (किरण बेदी) के साथ रहना नहीं चाहते हैं। हम आपसे दूर रहना चाहते हैं। मुझे शर्म आती है कि मैं डॉ. किरण बेदी की नातिन हूं। जब मैंने आपको बताया कि किस तरह मां ने डैडी को चप्पलों से पीटा था, तब आपने कहा था कि यह पति-पत्नी के बीच की बात है, मुझे इससे दूर रहना चाहिए। नानी...आज आप पुलिस में अपनी ताकत का उपयोग क्यों कर रही हैं? मुझे किसी ने किडनैप नहीं किया है। मैं अपने पापा के साथ हूं।