पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह में शिरकत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोक सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिविल सेवा दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं... इस वर्ष का सिविल सेवा दिवस कई कारणों से बहुत खास है. इस वर्ष हम अपने संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी वर्ष है... एक ऐसा सिविल सेवक जो राष्ट्र की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानता है, जो लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन चलाता है, और ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण से भरा हुआ है, जो राष्ट्र के लक्ष्यों के लिए दिन-रात काम करता है.