इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र व हिंदी के रचनाकार डॉक्टर लक्ष्मीधर मालवीय का जापान में निधन हो गया. जापान की समयानुसार 5 बजे डॉक्टर लक्ष्मीधर मालवीय का निधन हुआ थे.
मालवीय जी अपने घर कमिओका क्योटो में थे तथा नींद में ही चल बसे. वे महामना मदनमोहन मालवीयजी के पौत्र थे. उनका इलाहाबाद से जन्म का नाता था. अलबेली जीवनशैली के अलावा मालवीय जी कवि देव पर अपने मौलिक शोध के लिए जाने जाएंगे. 85 वर्ष की अवस्था में भी वे रोज़ कई घंटे मेज़ के आगे बैठ अध्ययन और लेखन करते थे.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र व हिंदी के रचनाकार डॉक्टर लक्ष्मीधर मालवीय का जापान में निधन हो गया. जापान की समयानुसार 5 बजे डॉक्टर लक्ष्मीधर मालवीय का निधन हुआ थे.
मालवीय जी अपने घर कमिओका क्योटो में थे तथा नींद में ही चल बसे. वे महामना मदनमोहन मालवीयजी के पौत्र थे. उनका इलाहाबाद से जन्म का नाता था. अलबेली जीवनशैली के अलावा मालवीय जी कवि देव पर अपने मौलिक शोध के लिए जाने जाएंगे. 85 वर्ष की अवस्था में भी वे रोज़ कई घंटे मेज़ के आगे बैठ अध्ययन और लेखन करते थे.