देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. घटना शनिवार की रात करीब 10.20 बजे की है. घटना के बाद यात्री कुछ देर तक सहमे रहे. ट्रेन टेक्नीशियन की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.