शेयर बाजार ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए एक नए माइलस्टोन को पार कर लिया है. सेंसेक्स पहली बार 85 हजार अंकों को पार कर गया. जो सोमवार को कुछ अंकों से पिछड़ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी अभी भी 26 हजार अंकों पर पहुंचने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है. जब से फेड ने अपनी पॉलिसी ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है, तब से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. करीब 3 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जा रही रह सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.