जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा वादे के मुताबिक बहाल किया जाएगा. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहीं. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई.
अमित शाह ने शुक्रवार की रात टाइम्स नाउ समिट 2025 में कहा कि पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए थे. वहीं राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने आश्वासन दिया है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा, लेकिन सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया जा सकता है कि यह कब दिया जाएगा.