द्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने हालात को काबू में किया. वहीं घायलों को तुरंत भाभा अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जांच की जा रही है.
बीएमसी के अनुसार बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद कई लोग प्लेटफॉर्म पर बेहोश पड़े थे. वहीं, पुलिसकर्मियों को घायलों को ले जाते हुए भी देखा गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों को भी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करते देखा गया. घटनास्थल पर भारी संख्या में जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे.