श्रीलंका में सीरियल बम घमाकों से तबाही मचाने वालों की घरपकड की जा रही है. स्थानीय़ एजेंसी संदिग्धों को पकडने के लिए मैराथन सर्च ओपरेशन चला रही है और अब तक 75 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कडी में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार शाम पूर्वी प्रांत में एक ठिकाने पर रेड की. इस दौरान जब बंदूकधारियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेद हुई तो आत्मधाती हमलावरों ने खुद को उडा लिया. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें 6 बच्चे, तीन महिलओ भी शामिल है.
श्रीलंका में सीरियल बम घमाकों से तबाही मचाने वालों की घरपकड की जा रही है. स्थानीय़ एजेंसी संदिग्धों को पकडने के लिए मैराथन सर्च ओपरेशन चला रही है और अब तक 75 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कडी में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार शाम पूर्वी प्रांत में एक ठिकाने पर रेड की. इस दौरान जब बंदूकधारियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेद हुई तो आत्मधाती हमलावरों ने खुद को उडा लिया. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें 6 बच्चे, तीन महिलओ भी शामिल है.