श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्च और तीन होटल में बम धमाके को लेकर कई भारतीय भी वहा रहे अपने परिचितों को लेकर फिक्रमंद है. इस हमले में कई विदेशियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, हालाकि फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर तो नही है. वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है औऱ कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में है.
उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया , कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबर है. हम हालात पर नजर रखे हुए है. भारतीय नागरिक किसी तरह की मदद या जानकारी के लिए इन नबंरो पर संपर्क कर सकते हैः +94777903082 +94112422788 +94112422789. श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है. +94777902082 +94772234176
श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्च और तीन होटल में बम धमाके को लेकर कई भारतीय भी वहा रहे अपने परिचितों को लेकर फिक्रमंद है. इस हमले में कई विदेशियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, हालाकि फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर तो नही है. वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है औऱ कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में है.
उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया , कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबर है. हम हालात पर नजर रखे हुए है. भारतीय नागरिक किसी तरह की मदद या जानकारी के लिए इन नबंरो पर संपर्क कर सकते हैः +94777903082 +94112422788 +94112422789. श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है. +94777902082 +94772234176