प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए प्रचार अभियान के आखिर दिन शनिवार को प्रतापगढ में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा की कोंग्रेस और सपा ने बहन जी को ऐसा धोका दिया है कि उन्हें खुद भी पता नहीं चल रहा है.
पीएम मोदी के भाषण की बडी बातें.
जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वो अब ये मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, ये इसका सबूत है.
बची कांग्रेस, तो उसके नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. बहन जी को ऐसा धोखा इन लोगों ने दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बोले पीएम, ‘मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं. सपा, कांग्रेस पर नर्मी दिखाती है.
अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती की पीठ में छुरा भोंका है. पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं.
चार चरणों के मतदान के बाद, उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे किस तरफ जा रहे हैं. अब पांचवे चरण से पहले ये महामिलावटी लोग, अगर आपका ये उत्साह देख लेंगे, तो चुनाव का मैदान ही छोड़ने की सोचने लगेंगे.
प्रतापगढ़ में बोले प्रधानमंत्री पीएम,’वोट काटना, समाज तोड़ना, देश बांटना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना, यही कांग्रेस की पहचान बन गया है. न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे.
कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं. अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए.
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए प्रचार अभियान के आखिर दिन शनिवार को प्रतापगढ में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा की कोंग्रेस और सपा ने बहन जी को ऐसा धोका दिया है कि उन्हें खुद भी पता नहीं चल रहा है.
पीएम मोदी के भाषण की बडी बातें.
जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वो अब ये मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, ये इसका सबूत है.
बची कांग्रेस, तो उसके नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. बहन जी को ऐसा धोखा इन लोगों ने दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बोले पीएम, ‘मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं. सपा, कांग्रेस पर नर्मी दिखाती है.
अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती की पीठ में छुरा भोंका है. पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं.
चार चरणों के मतदान के बाद, उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे किस तरफ जा रहे हैं. अब पांचवे चरण से पहले ये महामिलावटी लोग, अगर आपका ये उत्साह देख लेंगे, तो चुनाव का मैदान ही छोड़ने की सोचने लगेंगे.
प्रतापगढ़ में बोले प्रधानमंत्री पीएम,’वोट काटना, समाज तोड़ना, देश बांटना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना, यही कांग्रेस की पहचान बन गया है. न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे.
कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं. अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए.