समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भूमाफियाओं और अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी करार दिया. कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा और अवैध रजिस्ट्रियां कराई जा रहीं हैं.