वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस और यूपीए सरकार के खिलाफ चौतरफा हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि यूपीए सरकार का शासन "दिशाहीन और नेतृत्वहीन" था. साथ ही कहा कि सोनिया गांधी ने "सुपर प्रधानमंत्री" के रूप में काम किया. श्वेत पत्र पर बहस के जवाब में उन्होंने 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए और उसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की अर्थव्यवस्था को लेकर तुलना की. वित्त मंत्री ने 2013 की एक घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जब उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार के एक प्रस्तावित अध्यादेश को 'फाड़ दिया' था. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी को अहंकारी कहा और उनके कृत्य को "अपने ही प्रधानमंत्री" का अपमान बताया.