घाटी में बिगड़ते हालात और सुरक्षा एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने कश्मीर में पूरी तरह फेसबुक और वॉट्सएप पर पाबंदी लगा दी है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरियों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक दहशतगर्दों की नजर अब स्कूल-कॉलेज के छात्रों पर है। वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर घाटी के हालात बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।