यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की आग अब कुछ-कुछ शांत होने लगी है. लेकिन, इसको लेकर सियासत गरमा गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने 3 महिला समेत 27 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. साथ ही 21 आरोपियों के फोटो भी पुलिस ने जारी किए हैं. इसके अलावा उपद्रवियों के पत्थरबाजी करने का CCTV फुटेज भी सामने आया है. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों के चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 100 आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है. दूसरे जिलों के लोग भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है. सभी दिशा में जांच चल रही है. हिंसा में संभल पुलिस ने जिन 27 आरोपियों को जेल भेजा है, उनमें दो महिलाएं रुकैया, फरमाना व एक युवती नजराना भी शामिल हैं. वहीं प्रशासन ने दो दिन और इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषणा की है. 29 नवंबर तक इंटरनेट सेवा नहीं मिल पाएगी.