ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन में रफ्तार पकड़ने के साथ ही दुनिया में फैलने लगा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. अभी तक देश में 6 संक्रमित मिल चुके हैं. इन सभी मामलों में संक्रमण की पुष्टि बच्चों में हुई है. अहमदाबाद में 1, बेंगलुरु में 2, चेन्नई में 2 और कोलकाता में भी 1 बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान है. मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.