आतंकी संगठन सिमी के सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इंदौर की विशेष अदालत ने सोमवार को ये सजा सुनाई। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था, जिस पर कोर्टने फैसला सुनाया है। सभी 11 आरोपी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद थे जिनके खिलाफ इंदौर की अदालत में सुनवाई चल रही थी। पुलिस ने 26 मार्च 2008 को अहमदाबाद में गफूर खान बेकरीवाले के मकान से सिमी के 11 आतंकी पुलिस के हत्थे2 चढ़े थे। इनके साथ सरगना सफदर नागौरी भी था। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को देशविरोधी सामग्री और अन्य सामान मिला था।
आतंकी संगठन सिमी के सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इंदौर की विशेष अदालत ने सोमवार को ये सजा सुनाई। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था, जिस पर कोर्टने फैसला सुनाया है। सभी 11 आरोपी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद थे जिनके खिलाफ इंदौर की अदालत में सुनवाई चल रही थी। पुलिस ने 26 मार्च 2008 को अहमदाबाद में गफूर खान बेकरीवाले के मकान से सिमी के 11 आतंकी पुलिस के हत्थे2 चढ़े थे। इनके साथ सरगना सफदर नागौरी भी था। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को देशविरोधी सामग्री और अन्य सामान मिला था।