नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर इलाज को लेकर कुछ घरेलू नुस्खे शेयर किए थे। नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर को ठीक करने वाले घरेलू उपायों के दावों को लेकर अब नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी मुश्किल में आ गए हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर के इलाज में घरेलू नुस्खों के योगदान के दावों पर 40 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।