शनिवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अचानक शपथ के बाद झटके से उबरते हुए तीनों दलों ने 162 विधायकों की परेड कराई. यही नहीं सभी विधायकों को NCP के नेता जितेंद्र अव्हाड ने गठबंधन के साथ रहने की शपथ दिलाई. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम सत्यमेव जयते के लिए लड़ रहे हैं और सत्ता में जयते नहीं होना चाहिए.

अब दिखाएंगे की शिवसेना क्या है : उद्धव

बेहद उत्साहित नजर आ रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तो एक कैमरे में सबकी तस्वीर नहीं आएगी. दोस्त बढ़ गए हैं. उनके बाद बोलते हुए शरद पवार ने एक तरफ बीजेपी और अजित पवार पर वार किया तो दूसरी तरफ विधायकों को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'गलत तरीके से सरकार बनाई. कर्नाटक और मणिपुर में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया. यह अनैतिक तरीके से सरकार बनाने की प्रक्रिया देश में बीजेपी ने शुरू की है. कल सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट की तारीख बताएगा. उस दिन के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा. नए विधायकों के मन में संदेह पैदा करने का काम किया जा रहा है.'

यह गोवा या मणिपुर नहीं है यह महाराष्ट्र है : शरद पवार 

शरद पवार ने पार्टी की एकजुटता की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कोई भी पार्टी के खिलाफ नहीं जाएगा, इसकी जिम्मेदारी मेरी है. आप लोग किसी भी तरह के बहकावे में न आएं. अब वह कोई फैसला नहीं ले सकते. अवैध काम करेगा, उसे सबक सिखाने का काम हम तीनों दल करेंगे. इस तरह से उन्होंने विधायकों को एक तरह से अजित पवार के साथ जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा, अब तो हमारे साथ शिवसेना भी आ गई है और यह सबक सिखाने के लिए काफी है.

सोनिया, पवार और उद्धव के नाम की शपथ

शिवसेना, NCP और कांग्रेस के नेताओं के भाषणों के बाद सभी विधायकों को गठबंधन में रहने की शपथ दिलाई गई. इन विधायकों को शपथ दिलाई गई, 'सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम एक साथ रहने की शपथ लेते हैं. महाराष्ट्र ने बीजेपी के खिलाफ मत दिया है और हम उन्हें मदद पहुंचाने जैसा कोई काम नहीं करेंगे.'

" />
Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-11-25 21:23:18

शनिवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अचानक शपथ के बाद झटके से उबरते हुए तीनों दलों ने 162 विधायकों की परेड कराई. यही नहीं सभी विधायकों को NCP के नेता जितेंद्र अव्हाड ने गठबंधन के साथ रहने की शपथ दिलाई. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम सत्यमेव जयते के लिए लड़ रहे हैं और सत्ता में जयते नहीं होना चाहिए.

अब दिखाएंगे की शिवसेना क्या है : उद्धव

बेहद उत्साहित नजर आ रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तो एक कैमरे में सबकी तस्वीर नहीं आएगी. दोस्त बढ़ गए हैं. उनके बाद बोलते हुए शरद पवार ने एक तरफ बीजेपी और अजित पवार पर वार किया तो दूसरी तरफ विधायकों को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'गलत तरीके से सरकार बनाई. कर्नाटक और मणिपुर में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया. यह अनैतिक तरीके से सरकार बनाने की प्रक्रिया देश में बीजेपी ने शुरू की है. कल सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट की तारीख बताएगा. उस दिन के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा. नए विधायकों के मन में संदेह पैदा करने का काम किया जा रहा है.'

यह गोवा या मणिपुर नहीं है यह महाराष्ट्र है : शरद पवार 

शरद पवार ने पार्टी की एकजुटता की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कोई भी पार्टी के खिलाफ नहीं जाएगा, इसकी जिम्मेदारी मेरी है. आप लोग किसी भी तरह के बहकावे में न आएं. अब वह कोई फैसला नहीं ले सकते. अवैध काम करेगा, उसे सबक सिखाने का काम हम तीनों दल करेंगे. इस तरह से उन्होंने विधायकों को एक तरह से अजित पवार के साथ जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा, अब तो हमारे साथ शिवसेना भी आ गई है और यह सबक सिखाने के लिए काफी है.

सोनिया, पवार और उद्धव के नाम की शपथ

शिवसेना, NCP और कांग्रेस के नेताओं के भाषणों के बाद सभी विधायकों को गठबंधन में रहने की शपथ दिलाई गई. इन विधायकों को शपथ दिलाई गई, 'सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम एक साथ रहने की शपथ लेते हैं. महाराष्ट्र ने बीजेपी के खिलाफ मत दिया है और हम उन्हें मदद पहुंचाने जैसा कोई काम नहीं करेंगे.'

शनिवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अचानक शपथ के बाद झटके से उबरते हुए तीनों दलों ने 162 विधायकों की परेड कराई. यही नहीं सभी विधायकों को NCP के नेता जितेंद्र अव्हाड ने गठबंधन के साथ रहने की शपथ दिलाई. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम सत्यमेव जयते के लिए लड़ रहे हैं और सत्ता में जयते नहीं होना चाहिए.

अब दिखाएंगे की शिवसेना क्या है : उद्धव

बेहद उत्साहित नजर आ रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तो एक कैमरे में सबकी तस्वीर नहीं आएगी. दोस्त बढ़ गए हैं. उनके बाद बोलते हुए शरद पवार ने एक तरफ बीजेपी और अजित पवार पर वार किया तो दूसरी तरफ विधायकों को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'गलत तरीके से सरकार बनाई. कर्नाटक और मणिपुर में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया. यह अनैतिक तरीके से सरकार बनाने की प्रक्रिया देश में बीजेपी ने शुरू की है. कल सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट की तारीख बताएगा. उस दिन के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा. नए विधायकों के मन में संदेह पैदा करने का काम किया जा रहा है.'

यह गोवा या मणिपुर नहीं है यह महाराष्ट्र है : शरद पवार 

शरद पवार ने पार्टी की एकजुटता की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कोई भी पार्टी के खिलाफ नहीं जाएगा, इसकी जिम्मेदारी मेरी है. आप लोग किसी भी तरह के बहकावे में न आएं. अब वह कोई फैसला नहीं ले सकते. अवैध काम करेगा, उसे सबक सिखाने का काम हम तीनों दल करेंगे. इस तरह से उन्होंने विधायकों को एक तरह से अजित पवार के साथ जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा, अब तो हमारे साथ शिवसेना भी आ गई है और यह सबक सिखाने के लिए काफी है.

सोनिया, पवार और उद्धव के नाम की शपथ

शिवसेना, NCP और कांग्रेस के नेताओं के भाषणों के बाद सभी विधायकों को गठबंधन में रहने की शपथ दिलाई गई. इन विधायकों को शपथ दिलाई गई, 'सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम एक साथ रहने की शपथ लेते हैं. महाराष्ट्र ने बीजेपी के खिलाफ मत दिया है और हम उन्हें मदद पहुंचाने जैसा कोई काम नहीं करेंगे.'

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया