पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल के रूप में संस्कृत में शपथ ली। प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सबीना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।