ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर करने वाले बयान के बाद उनके समर्थन में कई नेता उतर आए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एससीपी) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने उनका समर्थन किया है. इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी ममता के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.
ममता बनर्जी द्वारा कथित रूप से इंडिया गठबंधन को लीड करने की इच्छा जाहिर करने वाले बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हालांकि ममता के कथित बयान को लेकर टीएमसी ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.